सरवीण बंडी में
धर्मशाला — सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी छह अक्तूबर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बंडी के नवनिर्मित दो कमरों का उद्घाटन व माध्यमिक पाठशाला बंडी के हैडमास्टर कक्ष का शिलान्यास करने के पश्चात जन शिकायतों को सुनेंगी। इसी दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रछियालू में जन शिकायतों को सुनने के पश्चात दोपहर को शिव ओम महिला मंडल भवन व सामुदायिक भवन बैंटलू का शिलान्यास करने के उपरांत जन शिकायतों को सुनेंगी।