धबास के विकास का श्रेय सीएम को
चौपाल — ग्राम पंचायत धबास में हाल ही में अपग्रेड हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबास का प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शशिदत्त ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। स्कूल का दर्जा बढ़ाए जाने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत धबास के लोगों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भाजपा युवा नेता शशि दत्त का अभिनंदन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए शशिदत्त ने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए है वे मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की देन हैं। उन्होंने हाई स्कूल धबास का दर्जा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यावाद किया तथा कहा कि वह पार्टी के सच्चे सेवक है। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कुशल नेतृत्त्व में पूरे प्रदेश के साथ-साथ चौपाल में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। नेरवा में कालेज, चौपाल में आईटीआई व चौपाल के लिए थलन से पेयजल योजना, चौपाल से कुपवी तक एक साथ 11 पुलों का निर्माण व उपमंडल में कई सड़कों का निर्माण किया गया, वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा चौपाल के लिए 66 केवीए सब स्टेशन की मंजूरी, चौपाल सिविल अस्पताल में ओपीडी भवन के साथ-साथ चौपाल विकास खंड कार्यालय के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होना तथा चौपाल में उपमंडलीय स्तर का पशु औषधालय भवन के लिए धनराशि स्वीकृत होना, नेरवा में बस स्टैंड तथा सब बस डिपो खोलना मुख्यमंत्री की देन है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत चौपाल ठाकुर चंद्रमोहन, प्रधान ग्राम पंचायत धबास रोशन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सीमा ठाकुर, उपप्रधान मोहर सिंह राणा, पूर्व प्रधान नाजर लाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा त्यागी आदि उपस्थित थे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबास का प्रदेश भाजपा सदस्य शशिदत्त ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।