आईआरएनएस-1 ए आज रात भरेगा उड़ान
चेन्नई — भारत के पहले नौवहन को समर्पित इंडियन रीजनल नेविगेशन सेटेलाइट (आईआरएनएस-1ए) के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा राकेट प्रक्षेपण केंद्र पर शनिवार सुबह सात बजकर 11 मिनट पर यह गिनती शुरू हुई। इसरो के सूत्रों ने बताया कि इस उपग्रह को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पहली जुलाई की रात 11 बजकर 41 मिनट पर अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा। सेटेलाइट की उल्टी गिनती 64 घंटे 30 मिनट तक चलेगी। यह उपग्रह 1425 किलोग्राम वजन का है। सूत्रों ने बताया कि उड़ान की पूरी तैयारी हो चुकी है। ऐसा पहली बार है कि इसरो किसी उपग्रह को लगभग आधी रात को प्रक्षेपित करेगा। उल्टी गिनती के क्रम में ही चार चरणो वाले इस प्रक्षेपण वाहन में तरल तथा ठोस प्रणोदकों को भरा जाएगा। 20 मिनट की उड़ान के बाद उपग्रह पृथ्वी के सब जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर आरबिट में स्थापित किया जाएगा। पीएसएलवी-सी-22 इसरो का 24वां अंतरिक्ष अभियान है। बता दें कि पीएसएलवी सी-11 प्रक्षेपण यान से भारत ने चंद्रयान मिशन एक को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था।