घंटों मशक्कत के बात दुरुस्त की बिजली
नंगल — पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। यह बरसात का मौसम खेती के लिए लाभदायक माना जा रहा है। इस मौसम में किसान धान व मक्की की खेती करते हैं, जिसके लिए बारिश लाभदायक मानी जाती है। शनिवार को फिर बारिश तथा तेज हवाओं के कारण नया नंगल में कई पेड़ टूट कर बिजली की तारों पर गिर गए, जिससे काफी देर तक बिजली की सप्लाई ठप रही। बारिश होने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली, वहीं बिजली कर्मचारियों को इसकी मरम्मत के लिए दो चार होना पड़ा और काफी मशक्कत के बाद पेड़ों के गिरने के कारण टूटी तारों को दुरुस्त किया।