चंडी में पानी को हाहाकार
कोटबेजा — दून विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले चंडी क्षेत्र में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी ने पेयजल स्रोतों को सुखा दिया है। चंडी क्षेत्र के अस्पताल, स्कूलों, बाजार, गांवों में ग्रामीणों को पीने के पानी की भारी कमी चल रही है। क्षेत्र में प्रतिदिन 70 हजार लीटर पानी की आवश्यकता है, लेकिन सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की पेयजल योजना से प्रतिदिन 30 हजार लीटर पानी ही उपलब्ध हो रहा है। पानी की कमी को देखते हुए विभाग ने क्षेत्र को दो हिस्सों में बांटा है, जहां पर एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जा रही है। चंडी पंचायत के उपप्रधान बलवंत ठाकुर ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि पानी न आने के कारण विशेष रूप से स्कूली बच्चों, अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपप्रधान बलवंत ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में आईपीएच विभाग की चंडी उठाऊ पेयजल योजना से पानी वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि पानी न आने के कारण पंचायत क्षेत्र की जनता को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत उपप्रधान बलवंत ठाकुर ने जिलाधीश सोलन, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र चंडी क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाए, ताकि जनता को पीने का पानी मिल सके। उधर, इस विषय में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग चंडी के कनिष्ठ अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि चंडी क्षेत्र में प्रतिदिन 70 हजार लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन चंडी उठाऊ पेयजल योजना से केवल 30 हजार लीटर पानी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या से विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। शीघ्र ही पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा।