भटोली कलां में पानी ने तोड़ी सड़क
बद्दी — बीबीएन इलाके के औद्योगिक क्षेत्र भटौली कलां में सड़कों की हालत खस्ता और पथ प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सही रखरखाव न होने से उद्यमियों में भारी रोष पाया जा रहा है और उन्होंने प्लांट छोड़ने तक की धमकी दे डाली हैं। यहां पर सौ से ज्यादा उद्योग हैं, लेकिन हिमुडा द्वारा बसाए गए इस क्षेत्र में सुविधाएं नगण्य ही हैं। हिमुडा औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर बह रहा सीवरेज व नालियों का गंदा पानी विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। स्थानीय बैटरी निर्माता कंपनी के प्रबंधक व लघु उद्योग भारती के सदस्य दुष्यंत कुमार पुंडीर ने हिमुडा कार्यालय को लिखित में दी शिकायत में कहा कि है कि उनकी कंपनी के सामने गंदा पानी लगातार बह रहा है और नए बने रोड को तोड़ रहा है, जिसकी शिकायत उन्होंने फोन पर दी थी। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी हिमुडा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुष्यंत कुमार पुंडीर ने कहा कि प्लांट नंबर 52 भटौली कलां के सामने फैली इस गंदगी से सड़क को आर-पार करना मुश्किल हो गया है, वहीं राहगीरों पर गंदा पानी भी गिरता है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और भटौली औद्योगिक क्षेत्र की तमाम नालियों की सफाई करवाई जाए। पर्यावरण दिवस पर अगर विभाग इस कार्यों को करवाता है तो यही उनके लिए सच्चा पर्यावरण दिवस साबित होगा। वहीं हिमुडा अधिकारियों ने कहा कि इसको शीघ्र ठीक करा दिया जाएगा।