मणिपुरी डांस पर थिरका सोलन
सोलन — सोलन की मुरारी मार्केट में चल रहे अभिनय 2014 में नर्तन का आगाज एकल नृत्य, सामूहिक लोक एवं सामूहिक नृत्यों के साथ हुआ। इसका शुभारंभ उपायुक्त सोलन मदन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त मदन चौहान ने कहा कि यह सोलन शहर के लिए बड़े गर्व की बात है कि फिलफाट फोरम द्वारा लगातार 28 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो संस्कृति के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व अखंडता व सामाजिक कुरीतियों, सामाजिक न्याय एवं शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द सोलन में कलाकारों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सभागार की संभावनाओं का पता लगाएगा व इस दिशा में आवश्यक आपेक्षित कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त ने विश्व पर्यावरण के मद्देनजर सभी कलाकारों व शहर निवासियों से अपील की कि वह पर्यावरण संरक्षण में अपनी रचनात्मक भूमिका अदा करें। नर्तन 2014 के शुभारंभ अवसर पर मणीपुरी, नागपुर, व उड़ीसा राज्य के लोक नृत्यों के अलावा छत्तीसगढ़ शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी, मंडी गोबिंदगढ़ द्वारा खूबसूरत सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इससे पहले स्थानीय स्कूलों के बीच भी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फिलफाट गु्रप द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिताओं में नालागढ़ से सविता शर्मा, शिमला से मेहर चंद शर्मा तथा राजस्थान से आए मनोज महाराज जयपुर कथक घराना के निर्णायक मंडल की भूमिका अदा कर रहे हैं। कार्यक्रम में एईटीसी सोलन पुंडीर, माता गुजरी देवी इंस्टीच्यूट पंजाब व मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर भूपेंद्र सिंह तथा चीफ एडिटर जी एशिया गुरप्रीत सेखु ने विशेष तौर पर शिरकत की, जबकि इसके आलावा पंजाब से आए ग्रूप ने बेहतरीन नृत्य पेश किया। पटियाला के इस ग्रूप ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में लोगों ने खूब मनोरंजन किया।