बद्दी में सीवरेज से जुड़ेंगे सभी मकान
बद्दी — औद्योगिक कस्बा बद्दी में आईपीएच विभाग ने नगर परिषद के अंतर्गत सभी भवनों को सीवरेज से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। नगर परिषद बद्दी के अंतर्गत करीब 5700 परिवारों को इस सीवरेज योजना का फायदा मिलेगा। करीब 33.34 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली सीवरेज योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 80 फीसदी धनराशि प्रदान की जाएगी, जिसमें 40 फीसदी राशि की पहली किस्त यूएलबी (अर्बन लोकल बॉडी) के पास जमा हो गई है। इसके अलावा 10 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार तथा शेष 10 फीसदी हिस्सेदारी नगर परिषद की रहेगी। मंगलवार को आईपीएच के एक्सईएन सुनील कनौत्रा, एसडीओ एचसी चेची ने नगर परिषद पदाधिकारियों तथा महकमे के कर्मचारियों के साथ बद्दी के समस्त वार्डों का दौरा किया तथा सीवरेज लाइन बिछाने के लिए मुआयना किया। एसडीओ एचसी चेची ने बताया कि बद्दी नगर परिषद अंतर्गत सभी 5700 मकानों को अनिवार्य रूप से इस सीवरेज योजना से जोड़ा जाएगा। मकानों से निकलने वाली मल निकासी को सीवरेज के जरिए सीईटीपी प्लांट से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस सीवरेज लाइन के तहत करीब 61 किलोमीटर की लंबी लाइन बिछेगी। बद्दी नगर परिषद में करीब नौ वार्ड हैं, जिनमें सभी वार्डों के भवनों को इस सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा।