74 लाख से तर होगा फशकना का गला
सोलन — सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल ने मंगलवार को सलोगड़ा पंचायत के अंतर्गत फशकना गांव के लिए 74.98 लाख रुपए की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के अधिक से अधिक गांवों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। डा. शांडिल ने कहा कि सोलन मंडल के अंतर्गत त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) के अंतर्गत 14.48 करोड़ रुपए की महत्त्वाकांक्षी सिंचाई योजना स्वीकृत हुई है। इस योजना के तहत वर्षा जल संग्रहण से विभिन्न गांवों में 105 भंडारण टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सोलन मंडल के तहत 1528 गांव हैं। इनमें से 1426 गांवों को पूरी तरह से जबकि 102 गांवों को आंशिक रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इस मंडल के अधीन नौ योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है, जिनमें 127 उठाऊ व 182 बहाव पेयजल योजनाएं हैं। इसके अलावा 90907 हैंडपंप सूखाग्रस्त व अत्यधिक पानी की कमी वाले गांवों में स्थापित किए गए हैं। सोलन मंडल के अधीन 1573 सिंचाई योजनाओं के माध्यम से 1573 हेक्टयेर भूमि सिंचित की जा रही है। सोलन मंडल के अंतर्गत निमार्णाधीन परियोजनाओं की चर्चा करते हुए डा. शांडिल ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना सलोगड़ा का कार्यक्रम प्रगति पर है तथा 128 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस परियोजना से 35 बस्तियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। उठाऊ सिंचाई योजना बेड़ 39 लाख रुपए की लागत से बन रही है, जो 39 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगी। इसी तरह उठाऊ सिंचाई योजना ओयली-मंझोली जो 77.40 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रही है से 30 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। 20.31 लाख रुपए की लागत से जौणाजी वाटर बॉडी का कार्यक्रम प्रगति पर है। इससे आठ हेक्टेयर है। अधिकांश समस्याएं बस सेवा, टैंकों का निर्माण व बिजली को लेकर थी। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की इन छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम टशी संडूप, अध्यक्ष नगर परिषद कुल राकेश पंत, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राहुल ठाकुर, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य हेमंत तनवर, सहायक अभियंता सुमीत, अनिल शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा, बीएस ठाकुर, महासचिव शहरी कांग्रेस सुशील चौधरी, अनुसूचित जाति के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।अस्पताल में मिलेगी एक्स-रे सुविधा कार्यालय संवाददाता, परवाणू कर्मचारी राज्य निगम के परवाणू स्पताल में मरीजों को गुरुवार से एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से करवाए जा रहे मरम्मत कार्य को मंगलवार के दिन तकनीकी विशेषज्ञों ने लगभग पूरा कर लिया है। बुधवार के दिन मशीन की कार्यप्रणाली की जांच के बाद इसे मरीजों की सुविधा के लिए आरंभ कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार मशीन पिछले तीन सप्ताह से खराब होने से मरीजों को परेशानी हो रही थी। एक्स-रे करवाने के लिए सभी मरीजों को निजी क्लीनिकों में अधिक रुपए लुटाने पड़ रहे थे। निःशुल्क सुविधाओं वाले मरीजों को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। प्रबंधन की ओर से की जा रही मरम्मत कार्य में लेट लतीफी के कारण भी मरीजों को यह समस्या अधिक समय तक उठानी पड़ी है। बहरहाल अस्पताल की ओर से मंगलवार को मशीन में आई खराबी को दुरुस्त कर दिया गया है। इसके बाद अब प्रबंधन गुरुवार से मरीजों के लिए मशीन की सुविधा को सुचारू रूप से देने की बात कह रहा है। इससे मरीज जरूरत निजी क्लीनिकों में रुपए लुटाने से राहत महसूस करेंगे। अस्पताल की इंचार्ज डा संध्या गार्गेय ने कहा कि एक्स-रे मशीन में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है। गुरुवार से मरीजों के एक्स-रे अस्पताल में ही आरंभ कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोल्टेज प्रॉब्लम के कारण मशीन के मरम्मत कार्य में अधिक समय लगा है।