मकलोडगंज में पुलिस के पहरे में नए साल का स्वागत
मकलोडगंज— पर्यटक नगरी मकलोडगंज में वर्ष 2015 का आगाज पुलिस के कड़े पहरे में हुआ। नव वर्ष के जोश में पर्यटक कहीं अपना होश न गवां बैठे। इसको लेकर वर्ष 2014 की आखिरी शाम से लेकर वर्ष 2015 की पहली किरण तक मकलोडगंज के चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा भागसूनाग, धर्मकोट एवं नड्डी में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ पैट्रोलिंग का क्रम बुधवार सुबह से देर रात तक जारी रहा। दूसरी ओर नए साल का जश्न मनाने को लेकर पर्यटकों ने बुधवार सुबह से ही मकलोडगंज का रुख रखा। शाम ढलने के साथ ही सैकड़ों पर्यटकों का जमावड़ा मकलोडगंज मुख्य चौक पर लग गया। पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल व्यवसायियों ने कपल डांस पार्टियों का आयोजन किया। हालांकि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष न्यू ईयर के मौके पर अपेक्षाकृत कम पर्यटकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई फिर भी सुरक्षा एवं व्यवसायियों की मेजबानी को लेकर मकलोडगंज प्रशंसा का केंद्र बनता रहा।