आईईसी में प्रवेश, अच्छे भविष्य का संकेत
कांगड़ा — कांगड़ा में आईईसी की स्थापना एक उच्च उद्देश्य के साथ की गई है। यहां हम विद्यार्थियों को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि उनमें उच्च कोटी और एक अच्छे इनसान के गुण भी भरने है। डा. नवीन गुप्ता आईईसी विश्वविद्यायल बद्दी के चांसलर व उनके साथ आईईसी के वाईस चांसलर प्रो. महावीर ने कहा की विश्वविधयालय भविष्य की जरूरत और बाहरी दुनिया में जो तेजी से बदलाव को समझते हुए अपने कोर्स और पढ़ाई में बदलाव करता है तो विद्यार्थी को बाहरी दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा की आईईसी नैनो टेक्नोलॉजी की महत्ता को समझते हुए बहुत से नए प्रोजेक्ट के साथ आ रही है। इस के इलावा नैनो टेक्नोलॉजी के माध्यम से कंपनियों व इंडस्ट्री के साथ मिल कर इसमें काम करेगी। उन्होंने कहा कि नैनो टेक्नोलॉजी आज की जरूरत है। नैनो टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में जरूरी है चाहे वह साइंस हो या लॉ हो, पत्रकारिता हो और बाकि क्षेत्र मे भी हो। उन्होंने कहा कि बद्दी एक ओद्यौगिक इलाका है यहां पर इस तकनीक का बेहतर तरीके से उपयोग हो सकता है और नए-नए उपयोग किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा की नैनो टेक्नोलॉजी के साथ आईईसी फ्रोइल प्रोगाम भी शुरू करेगा व आईईसी भविष्य मे इंग्लैंड, फ्रांस, कोरिया, ब्राजील, स्पेन और अन्य देशों के साथ एसओयू साइन करेगा। आईईसी विश्वविद्यालय की विशेषता यहां पर हर तरह के कोर्स की प्राथमिकता दी जाती है। यहां पर 13 अलग-अलग कोर्स चल रहे हैं। आईईसी स्कूल इंजीनियरिंग, आईईसी स्कूल कम्प्यूटर,आईईसी स्कूल बैंकिग, आईईसी स्कूल बिजनेस मैनेजमेंट, आईईसी स्कूल बेसिक सांइस, आईईसी स्कूल व अन्य कोर्स करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा की आईईसी द्वारा शिक्षा ज्योति योजना शुरू की गई है, जिस में छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी, ताकि उनकी उच्च शिक्षा में दिक्कत नहीं आए।