उद्योग की बिजली काटी
परवाणू — औद्योगिक शहर परवाणू के सेक्टर पांच की एक कंपनी की बिजली को बोर्ड अधिकारियों ने मौके पर जाकर डिस्कनेक्ट किया है। बोर्ड की ओर से यह कार्रवाई बिजली मीटर में गढ़बढ़ की संभावना को देखते हुए की गई है। बोर्ड की ओर से कंपनी के मीटर की रीडिंग ली गई है। जिसे जांच के लिए बोर्ड ने आगे भेजा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों ने सेक्टर पांच में कंपनी के ट्रांसफार्मर के साथ लगते मीटर की जांच की। इस दौरान मीटर से एक तार के निकलने की पुष्टि हुई। बोर्ड ने शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए कंपनी के बिजली कनेक्शन को काट दिया है। साथ ही कंपनी के बिजली मीटर की रीडिंग को भी अपने उपकरण में लेते हुए इसकी जांच के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ाया है। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पार्षद व पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। एसडीओ एसके शर्मा से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बोर्ड समय समय पर इस प्रकार उद्योगों में जांच की कार्रवाई करता है। सेक्टर पांच की एक कंपनी में भी संभावना को देखते हुए जांच की जा रही है। कंपनी प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी ओर से किसी तरह की बिजली मीटर के साथ कोई छेड़खानी नहीं की गई है। मीटर को उनके कैंपस के बाहर लगाया गया है।