एग्जामिनेशन हाल से बैरंग लौटे छात्र
सोलन — अचानक से पोलीटेक्नीक प्रवेश परीक्षा रद्द होने की वजह से रविवार को सैकड़ों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अधिकतर छात्रों को इस बात का पता ही नहीं चल पाया कि प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी गई। बोर्ड द्वारा केवल परीक्षा केंद्रों को ही सूचना भेजी गई थी, जबकि आवदेनकर्ताओं को जानकारी ही नहीं मिल पाई। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा अब यह परीक्षा 24 मई को रखी गई है। बताया जा रहा है कि प्रवेश परीक्षा से तीन पहले बोर्ड ने निर्णय लिया कि अब यह परीक्षा 17 मई की जगह 24 मई को होगी। इतने कम समय में सभी आवेदनकर्ताओं को सूचित कर पाना संभव नहीं था। इसलिए बोर्ड ने केवल परीक्षा केंद्रों को ही सूचना भेज कर अपना काम पूरा कर दिया। सोलन जिला में अधिकतर सरकारी विद्यालयों व पोलीटेक्नीक कालेज कंडाघाट में प्रवेश परीक्षा रखी थी। रविवार को सैकड़ों छात्र परीक्षा केंद्र में टेस्ट देने के लिए पहुंचे, लेकिन परीक्षा केंद्रों में ताला लटकर देख छात्रों का बैरंग वापस लौटना पड़ा। कई किलोमीटर दूर से आए इन छात्रों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, लेकिन हजारों छात्र ऐसे थे, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन तो कर दिए, लेकिन फीस से संबंधित कोई भी जानकारी आवेदन में नहीं दी। बोर्ड ने इन सभी छात्रों को एक मौका ओर दिया है, ताकि वह अपनी फीस जमा कर सके। 18 मई तक फीस जमा किए जाने का समय आवेदनकर्ताओं को दिया गया है, जबकि 24 मई को फिर से परीक्षा ली जाएगी। पोल टैक कालेज कंडघाट के प्रधानाचार्य संजीव गौतम का कहना है कि पोल टैक परीक्षा की तारीख बड़ाय जाने की सूचना आई है और अब यह परीक्षा 24 मई को होगी।