खबर छपते ही पहुंची कैश वैन
भरमौर— उपमंडल की होली घाटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन अब पैसे उगलेगी। बैंक प्रबंधन की ओर से बुधवार शाम को एटीएम में कैश डाल दिया गया है, जिसके चलते तीन दिनों से परेशानी उठा रहे ग्राहकों को भी राहत मिल गई है। अहम है कि पिछले तीन-चार दिनों से होली बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की सुविधा ठप पड़ी हुई थी। दो दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को बैंक में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। मजबूरन कई ग्राहकों को बिना लेन-देन के कार्य के चलते घर लौटना पड़ा था। लिहाजा एटीएम मशीन में आए दिन असुविधा आने के मामले को प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर में हवाला दिया गया था कि होली घाटी में करोड़ों रुपयों का कारोबार करने वाले पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंधन होली में लाचार हो गया है। बताया जा रहा है कि खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पीएनबी की कैश वैन बुधवार को होली पहुंची। लिहाजा शाखा प्रबंधन की ओर से बुधवार शाम को एटीएम में कैश डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि होली घाटी में पंजाब नैशनल बैंक की ग्राहकों को एटीएम सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके अलावा यहां पर अन्य किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा नहीं है। जबकि हिमाचल प्रदेश स्टेट को-आपरेटिव बैंक ने अभी तक यहां पर अपनी एटीएम स्थापित नहीं की है। अहम है कि घाटी में मौजूदा समय में छोटी-बडी जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है।