चौक बाजार से मिट्टी साफ
सुबाथू — सुबाथू छावनी स्थित चौक बाजार के हालात सुधरने लग गए हैं। गुरुवार को ‘दिव्य हिमाचल’ की खबर के बाद छावनी प्रशासन हरकत में आ गया है। सुबह से ही ठेकेदार द्वारा चौक बाजार में पड़ी मिट्टी को उठवाने का काम शुरू हो गया। वहीं नालियों में भी जमी मिट्टी को निकाल सफाई की गई। इससे लोगों को गंध से भी मुक्ति मिल गई। ठेकेदार द्वारा उबड़-खाबड़ क्षेत्र को लेवल किया। हालांकि उक्त क्षेत्र में टाइल बिछाने लोगों की प्राथमिक समस्याएं काफी हद तक सुलझ गई हैं। स्थानीय निवासियों ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं ‘दिव्य हिमाचल’ को बधाई का पात्र बताया एवं धन्यवाद दिया। दीपक, विजय, प्रशांत, पदम, संजीव आदि ने कहा कि अच्छे कार्यों को सदैव वाहवाही मिलनी चाहिए। चौक बाजार की दिक्कतों का निदान करवाने में ‘दिव्य हिमाचल’ ने मुख्य भूमिका निभाई है। हालांकि एक दो व्यक्ति यह कहते नजर आए कि यह असर खबर का नहीं उनके टेलीफोन का है। इस पर छावनी निवासियों ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले क्यों नहीं कर दिया टेलीफोन? छावनी उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि चौक बाजार पर छपी खबर सराहनीय है। मीडिया में कितनी ताकत है यह इस खबर ने सिद्ध कर दिया है। ‘दिव्य हिमाचल’ से आगे भी सच्चाई को निडरता से सामने लाने की अपेक्षा है।