छह झुग्गियां जलीं
बरोटीवाला — औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी एलंबिक चौंक के पास बुधवार दोपहर को अचानक लगी आग से प्रवासी कामगारों की छह झुग्गियां जलकर राख हो गईं । इस आगजनी से प्रवासी कामगारों का लगभग एक लाख रुपए कीमत का सामान स्वाह हो गया। दमकल कर्मियों ने आगजनी की सूचना मिलते ही घटनास्थल का रूख किया और आग पर काबू पाया। बुधवार दोपहर को एलंबिक चौंक झाड़माजरी के पास की झुग्गियों में अचानक आग लग गई व जिस समय आगजनी की घटना हुई, उस समय इन झुग्गियों में कोई भी प्रवासी कामगार नहीं था व सभी लोग अपने काम पर गए हुए थे। आगजनी में कामगारों की खून पसीने की कमाई,राशन कपड़े सहित सारा सामान राख के ढेर में तबदील हो गया। आगजनी से रमेश चंद पुत्र अंगत राम व उसका मामा रमेश कुमार निवासी बड़ा गांव जिला बरेली का सामान व नगदी राख हो चुकी है। दमकल कर्मीयों ने मौके पर पहूंची व उन्होंने थोडे़ ही समय में आग पर काबू पा लिया व हवा का रुख झुग्गियों की तरफ होने के चलते कुछ ही मिनटों में ये झुग्गियां व सामान राख हो गया। फायर अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि आग से छह झुग्गियां जली है व लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है। वहीं बरोटीवाला पुलिस की टीम भी एसएचओ दया राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए।