नाहन डिपो में कंडक्टर के 50 पद खाली
संगड़ाह — परिवहन निगम के नाहन डिपो में परिचालकों के 50 के करीब पद खाली होने से डिपो में मौजूद करीब 115 बसों में मात्र 104 के करीब बसें चल पा रही हैं तथा सिरमौर के अधिकतर इलाकों में लो फ्लोर बसें नहीं चल पाईं। निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला के कुल 120 रूट कवर कर रहीं 104 मात्र 88 परिचालक सेवाएं दे रहे हैं तथा अन्य कंडक्टर का काम गत दिन अनुबंध पर नियुक्त ड्राइवर देख रहे हैं। डिपो में मौजूद करीब 16 परिचालकों को सूत्रों के अनुसार बस अड्डा प्रभारी अथवा बाबुओं का काम दिया जाना तथा परिचालक भर्ती पर रोक लगना परिचालकों की कमी का मुख्य कारण है। गत दिनों परिचालकों की भर्ती के बाद निगम द्वारा हाल ही में नाहन डिपो में प्रशिक्षित किए जा रहे 50 प्रशिक्षु परिचालकों की ज्वाइनिंग पर भी अदालत से रोक लग चुकी है तथा स्टाफ की कमी कई दिन और चल सकती है। जेएनएनयूआरएन के तहत नाहन डिपो को मिली 24 में से 22 बसें खड़ी रहने से परिवहन निगम को हर माह करीब 15 लाख का नुकसान हो रहा है, क्योंकि डिपो हर बस प्रतिदिन पांच से दस हजार तक कमाई कर रही है। निगम को घाटे के अलावा जिला के उपमंडल संगड़ाह, राजगढ़ व शिलाई में एक भी लो-फ्लोर बस न चलने तथा बसों की भारी कमी से करीब तीन लाख की आबादी उक्त योजना से वंचित है। सीपीएस एवं जिला के एकमात्र कांग्रेस विधायक विनय कुमार की घोषणा के बावजूद गत सात माह से संगड़ाह में लोकल बस न चलने का कारण भी कंडक्टरों की कमी है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन संजीव बिष्ट ने कहा कि डिपो को 50 नए परिचालकों की जरूरत है तथा परिचालकों की कमी के चलते नई लो-फ्लोर बसें गत माह से खड़ी हैं।