पर्सनेलिटि की शान क्लज बैग
शादी और पार्टीज का दौर जोरों पर चल रहा है और इसी के साथ लौट आया है फैशन क्लच बैग्स का। पार्टीवेयर के साथ बड़े बैग्स तो अच्छे नहीं लगते। उसके साथ तो खूबसबरत क्लच बैग्स ही जंचते हैं। खूबसूरत पार्टीवेयर के साथ बीड्स से सजे क्लच बैग्स भी हैं आकर्षक एक्सेसरी। इसमें वैरायटी की कोई कमी नहीं। शादी और पार्टीज का दौर जोरों पर चल रहा है और इसी के साथ लौट आया है फैशन क्लच बैग्स का। पार्टीवेयर के साथ बड़े बैग्स तो अच्छे नहीं लगते। उसके साथ तो खूबसबरत क्लच बैग्स ही जंचते हैं। खूबसूरत पार्टीवेयर के साथ बीड्स से सजे क्लच बैग्स भी हैं आकर्षक एक्सेसरी। इसमें वैरायटी की कोई कमी नहीं। लैदर में चेरी रेड, ब्लू, ब्लैक, ब्राउन सहित डिफरेंट कलर में मौजूद हैं। स्मार्ट क्लच बैग्स, जिन्हें आप कैजुअल वेयर के साथ लेकर कहीं भी जा सकती हैं तो वहीं दूसरी ओर गोल्डन एंब्रायडरी, बीड्स, ब्रोकेड, रंगीन मोती से सजे क्लच बैग्स भी जंचते हैं पार्टीवेयर के साथ। आपका पहनावा इंडियन है या वेस्टर्न, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये हर तरह से बढ़ाते हैं पर्सनालिटी की शान। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर सहित अनेक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज विभिन्न फंक्शंज में हाथ में क्लच बैग्स पकड़े हुए नजर आती हैं। अब देर न करें, कुछ खास मौकों के लिए आपके कलेक्शन में तो मौजूद होना ही चाहिए खूबसूत क्लच बैग।