पानी के लिए भटक रहे यात्री
नालागढ़ — बेहतर सुविधाओं का दम भरने और बस अड्डे की पार्किंग फीस और दुकानों से लाखों रुपए की सालाना आय कमाने वाली नगर परिषद लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने में पूरी तरह से विफल साबित होती नज़र आ रही है। करीब 70 के दशक से परिषद के अधीन चल रहे बस अड्डे में आलम यह है कि आज लोगों को ठंडे पानी पीने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं, जबकि यहां पहले कूलर लगा हुआ था, लेकिन अब कूलर यहां से हटा दिया गया है, नतीजतन लोग शीतल जल के लिए मारे-मारे भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार नालागढ़ में अब गर्मी परवान चढ़ने लगी है और अधिकतम पारा अब करीब 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। प्रतिदिन बसों में सफर करने वाले लोगों, विद्यार्थियों व कामकाजी लोगों को हमेशा ही बस अड्डे में वाटर कूलर न लगे होने से भारी परेशानी हो रही है। यहां बता दें कि वित्त वर्ष 2015-16 के लिए परिषद द्वारा बस अड्डे की पार्किंग फीस व बस अड्डे की दुकानों की नीलामी इस बार 73 लाख, 73 हजार, 796 रुपए में हुई है और बीते वर्ष यह नीलामी 58 लाख, 12 हजार, 600 रुपए के लिहाज से नगर परिषद को नीलामी से 15 लाख 61 हजार 196 रुपए का अच्छा खासा लाभ हुआ है, लेकिन बावजूद इसके परिषद बस अड्डे में वाटर कूलर की व्यवस्था नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि नालागढ़ क्षेत्र से प्रतिदिन 500 से 600 सरकारी व निजी बसों का आवागमन रहता है और एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के ही करीब 150 ट्रिप चलते हैं, इसके अलावा यहां करीब 100 बसों के अलावा बाहरी जिलों की बसें व बाहरी राज्यों के डिपुओं की बसें यहां चलती हैं। बताया जाता है कि पिछले बस अड्डे की पार्किंग वाले ठेकेदार ने यहां वाटर कूलर की व्यवस्था की थी, लेकिन इस वर्ष ठेका अन्य पार्टी के पास जाने के चलते उसने अपना यहां स्थापित निजी कूलर हटा लिया है। अड्डा इंचार्ज केवल कृष्ण गुप्ता ने कहा कि बस अड्डे में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं, लेकिन ठंडे पानी के लिए लोग पूरी तरह से तरस रहे हैं। एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के डब्ल्यूएम जोगिंद्र चौधरी ने कहा कि जब एचआरटीसी प्रबंधन बस पार्किंग फीस के रूप में पैसे दे रही है तो सुविधाएं भी मुहैया होनी चाहिए। उधर, नगर परिषद अध्यक्ष अल्का वर्मा ने कहा कि उनके ध्यान में मामला लाया आया है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए यहां वाटर कूलर स्थापित किया जाएगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो।