पौंग झील ने उगली लाश
जवाली — पौंग झील में डूबने से मौत का ग्रास बने सुभाष चंद (52)पुत्र जल्ला राम निवासी नाणा (जवाली) की लाश मिल गई है। रविवार को सुबह पौंग झील में लोगों को एक लाश तैरती हुई मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने उसकी पहचान की। डीएसपी जवाली धर्म चंद वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो डूबने के कारण ही मौत होने का पता चलता है। गौर रहे कि सुभाष चंद रैंसर दी गढ़ी में रेस्ट हाउस के कार्य में बतौर मजदूर कार्य कर रहा था। रोजाना की भांति सुभाष चंद व उसके साथी शुक्रवार को मोटर बोट के माध्यम से रैंसर दी गढ़ी में निर्माण हेतु सामग्री लेकर जा रहे थे तो मोटर बोट का तेल बीच रास्ते में खत्म हो गया, जिस पर तैराकी जानने के कारण सुभाष चंद ने पौंग झील में छलांग लगा दी तथा बीच रास्ते में ही डूब गया।