बद्दी में 20 झुग्गियां राख
बीबीएन, बद्दी — औद्योगिक कस्बे बददी के तहत सिक्का होटल के पास प्रवासी कामगारों की झुग्गियों में अचानक लगी आग से 20 झुग्गियां जलकर राख हो गई। आगजनी के कारण कामगारों क ी हजारों की नकदी, कपड़ा, राशन स्वाह हो गया। इस दौरान राशन की दुकान में लगी आग को बुझाते वक्त दो प्रवासी भी झुलस गए, जिनको तुरंत उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। आगजनी के कारण क रीब साढे़ चार लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करीब डेढ़ दर्जन झुग्गियों को आग की लपटों की जद में आने से बचाया। किसी तरह प्रवासियों ने बच्चों को वहां से हटाया, लेकिन इसी दौरान आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आसपास की 20 झुग्ग्यिं आग की चपेट में आ गई। दुकान मालिक रामवीर पंडित व उसके भाई ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे, आग बुझाने वक्त इन दोनों के हाथ झुलस गए। दोनों को तुरंत 108 एंबुलेंस में निजि अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। यूपी, बिहार से दो वक्त की रोटी के लिए परिवार संग आए इन प्रवासियों के लिए आगजनी की यह घटना कहर बनकर बरपी है। इस आगजनी में प्रवासी कामगारों की जमा पूंजी, हाल ही में मिला वेतन, राशन , बच्चों की किताबे, कपड़े सब राख के ढेर में तबदील हो चुका है।
परिवार के पालन-पोषण की चिंता
इस आगजनी में जिनके आशियाने स्वाह हुए है उनमें अनाथा देवी,पूर्ण देव, मयंक लाल,राम पाल, मदन लाल,अशोक कुमार, प्रथ्वी राज, राम पाल, ओंकार, अवधेश, नंद किशोर, वेदपाल, दयाराम सहित अन्य कामगार शामिल है। दमकल अधिकारी बददी किशोर कुमार , संत राम, नरेश दत्त, तिलक, हेमराज सहित अन्यों की टीम ने आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्त की ।