बारात के साथ चली रही मौत
थुनाग— छतरी क्षेत्र के बागडाथाच गांव से अभी बारात 200 मीटर दूर ही पहुंची थी कि शादी समारोह मातम में बदल गया। शादी के दौरान ग्रामीण अभी खुशी से झूम रहे थे। वहीं इस दौरान समारोह में सूचना मिली की बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ऐसे में पूरे गांव शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह घर से निकलने के बाद करीब सात बजे सभी लोग अपनी गाडि़यों में नाचते-गाते घर से दो सौ मीटर के करीब एक दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं उसमें एक जीप अचानक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार 14 लोगों में से पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाकी दस लोगों को बारात में आए अन्य लोगों ने बाहर निकाला, जिसके कारण पूरी शादी समारोह में मातम सा छा गया, जहां एक तरफ दुल्हन के परिवार बारात का इंतजार कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ दूल्हे के परिवार वाले खून के आंसू रो रहे थे, जिसके कारण बारात दो भागों में बंट गई, एक तरफ लोग जहां मृतकों व घायलों के उपचार में लग गई, वहीं दूसरी तरफ दूल्हे को आगे भेज दिया। शादी में केवल औपचारिकता ही पूरी की गई, जो जीप छतरी में दुघर्टनाग्रस्त हुई है उसमें दूल्हे के चाचा और भाभी भी सवार थे। भाभी अपने देवर की शादी की रस्में को पूरा करने बारात में गई थी।