बिना डाक्टर के चल रहा स्वास्थ्य केंद्र
शिलाई— लादी महल का केंद्र बिंदु कहलाने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट इन दिनों बिना चिकित्सक के चल रहा है। यूं तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते तीन वर्षों से चिकित्सक नहीं है। मात्र आयुर्वेदिक चिकित्सक के सहारे काम चलाया जा रहा था, लेकिन गत दिनों उसका भी स्थानांतरण हो गया। तब से यहां डिस्पेंसरी खाली पड़ी है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 11 पंचायतों का मात्र एक स्वास्थ्य संस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट इन दिनों चतुर्थ कर्मचारी के सहारे है। क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ता है। पनोग पंचायत के उपप्रधान गुमान सिंह पोजटा, अजरौली के लायक राम शर्मा, लाणी के निवासी टीकाराम का कहना है कि प्रदेश सरकार क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा देने की बात करती है, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट में सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है कि यहां चिकित्सक तो दूर फार्मासिस्ट भी नहीं हैं। लोगों को इलाज करवाने 30 किलोमीटर दूर शिलाई, हरिपुरधार, देहरादून व पांवटा साहिब जाना पड़ता है। उधर, इस संबंध में स्वास्थ्य खंड अधिकारी शिलाई डा. एवी राघव ने बताया कि रोनहाट में तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट से आयुर्वेदिक चिकित्सक का गत दिनों स्थानांतरण हो गया है। खाली पदों का ब्यौरा उच्चाधिकारियों को भेज दिया है तथा जल्द ही पद के भरने की उम्मीद है।