मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा कल: नक्सलियों ने फांसी पर लटकाए PM-CM के पुतले
May 8th, 2015 4:26 pm
रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। नक्सली पीएम के दौरे का बहिष्कार कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह नक्सलियों ने दोरनापाल में पर्चे फेंककर 8 और 9 मई को दंडकारण्य बंद का ऐलान किया है। नक्सलियों ने पेड़ों की टहनियां गिराकर रोड ब्लॉक कर दिए हैं और वहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतलों को फांसी से लटका दिया। नक्सलियों ने बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तानाशाह बताया है और ग्रामीणों से मोदी सरकार का विरोध करने की अपील की है। नक्सलियों ने लिखा है कि मोदी सरकार जन विरोधी है और कॉर्पोरेट घरानों के लिए काम करती है।