रामपुर में होगा हृदय रोग पर सर्वे
रामपुर बुशहर — रामपुर में अब हृदय रोगियों का आंकड़ा तैयार किया जाएगा, इसके लिए रविवार को रामपुर में हृदय रोग सर्वे और जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए रामपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आईजीएमसी के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रो. पीसी नेगी ने रामपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाआें के साथ रामपुर में होने वाले सर्वे से संबंधित प्रश्नोत्तरी को लेकर चर्चा की। सर्वे के लिए हृदय रोग विभागाध्यक्ष ने अपने अनुभव से विस्तृत प्रश्नोतरी तैयार की है, जिसके आधार पर रामपुर में यह सर्वे किया जाएगा। ऊपरी हिमाचल में लगातार बढ़ रहे रक्तचाप और हृदय रोग पर अंकुश लगाने के लिए आईजीएमसी हृदय रोग विभाग ने कोशिश एक आशा संस्था के आग्रह पर रामपुर में एक सर्वे करने का फैसला लिया है। इस सर्वे के तहत रामपुर में सेवारत सामाजिक संस्थाओं कोशिश एक आशा, आर्ट ऑफ लिविंग, नगर सेवा संघ और एकता शक्ति सेवा समिति सहित जाख नर्सिंग इंस्टीच््यूट और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से जुड़े लोग शहर भर में जाकर लोगों से प्रो. पीसी नेगी द्वारा तैयार की गई प्रश्नोत्तरी को लेकर सर्वे करेंगे। संयुक्त सर्वेक्षण समिति के संयोजक विक्रांत बिष्ट ने बताया कि रामपुर में होने वाले हृदय रोग सर्वे को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सवाल रखे। वहीं हृदय रोग विभागाध्यक्ष ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को हृदय रोग से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया और सर्वे को लेकर विशेष चर्चा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही रामपुर में सर्वे कर हृदय रोग से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए सर्वे किया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र कश्मीरी, कुशाल ठाकुर, जेबी बंसल, वीर सिंह गुप्ता, विनय शर्मा, अनिल शर्मा, हरीश गुप्ता, हितेंद्र गुप्ता, केडी कश्मीरी, स्वाति बंसल, मिनाक्षी नेगी, नसीम शेख, ललीत भारती, राजन मित्तल, ओम प्रकाश, राकेश और अन्य लोग मौजूद रहे।