वकील के घर से बंदूक ले उड़े चोर
नालागढ़ — नालागढ़ में चोर लुटेरे एक बार फिर सक्रिय हो गए है और अब तो चोर लोगों के घरों से यदि नकदी व गहने न मिले तो लाइसेंसी बंदूकें ही उड़ा रहे है । चोरों ने इस बार नालागढ़ में एक एडवोकेट के घर को निशाना बनाया है। नालागढ़ में एक वकील के मकान में जब चोरों के हाथ कुछ नहीं आया तो उन्होंने उसकी लाइसेंसी बंदूक ही उड़ा ली। बाको कंपनी की डबल बैरल 12 बोर की इस बंदूक की कीमत करीब 26 हजार रुपए है। हालांकि चोरों ने इत्मिनान से घटना को अंजाम दिया और कमरे में पड़े बिस्कुट खाए और उसके बाद वहां से नदारद हो गए। चोरों ने वकील के इस कमरे में खूब पड़ताल की, लेकिन गहने व नकदी दूसरे कमरे में रखे हुए थे, तो चोरों ने वहां अलमारी में रखी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक को ही चुरा लिया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ नालागढ़ कमल शर्मा के नेतृत्व वाली टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मकान में उस समय एडवोकेट शशि कौशल, उनकी पत्नी व बेटा सोए हुए थे और चोर उनके घर में घुस गए। शशि कौशल ने कहा कि चोर मकान की ग्रिल तोड़कर भीतर घुसे। उन्होंने कुत्ता भी पाल रखा है, लेकिन हैरत की बात है कि वह भौंका नहीं, क्योंकि वह बंधा हुआ था और चोरों ने कुत्ते के कमरे का दरवाजा ही बाहर से बंद कर दिया। डीएसपी नालागढ़ खजाना राम ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और हर पहलु की गंभीरता से जांच कर रही है।