सेंट पॉल स्कूल में होनहारों को इनाम
पालमपुर —सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में बुधवार को तीन दिवसीय डाइशिसियन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने विजेताओं को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सेंट पॉल स्कूल के चिराग अग्रवाल ने बेस्ट प्लेयर ऑफ बास्केटबाल, वालीबाल में अमोग शर्मा, विक्रांत और सोवित अंडर 16 बैडमिंटन बिजेता और गर्ल्स अंडर-16 में उर्विका और करुणा विजेता रहीं। मेजर मनकोटिया ने अपनी निधि से सेंट पॉल स्कूल में खेलकूद गतिविधिओं हेतु 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया डायोशिस ऑफ अमृतसर की सचिव बिंदु प्रिया चक्रवर्ती भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। स्कूल के प्रधानाचार्य रेवरेन वीरेंदर पाल सिंह ने सभी अतिथिओं का धन्यवाद किया।