सोलन में सीटू का धरना
सोलन— शनिवार को सीटू ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर सोलन, परवाणू, बद्दी में केंद्र सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। विभिन्न यूनिटों से आए सीटू कार्यकर्ता चिल्ड्रन पार्क सोलन में इकट्ठे हुए और उपायुक्त चौक प्रदर्शन किया गया। यह विरोध-प्रदर्शन केंद्रीय सरकार के तथा कथित श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन एवं भूमि अधिग्रहण कानून 2015, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व परचून व्यापार में विदेशी निवेश के खिलाफ किए गए। धरने को सीटू एरिया कमेटी के अध्यक्ष सुभाष जडेजा, रणजीत ठाकु र, नितेश कुमार, संजीव कुमार, एनडी रनौट व किसान सभा के जिला महासचिव प्यारे लाल, एसएफआई के मोहित वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सीटू के एरिया कमेटी अध्यक्ष सुभाष जड़ेजा ने कहा कि कथित श्रम कानूनों में संशोधन से ठेकेदारों और पूंजीपतियों को मजदूरों के अधिकारों को लूटने की छूट मिल जाएगी। यूनियन की पंजीकरण की प्रक्रिया को कठौर व पेचीदा बनाया जा रहा है और उद्योग को बंद व छंटनी करने के वर्तमान कानून को बदल कर उद्योगपतियों के लिए आसान बनाया जा रहा है व ठेकेदार के माध्यम से लगाए मजदूरों के प्रति मूल नियोक्ता की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे उद्योगपतियों और ठेकेदारों के अच्छे दिन आएंगे, लेकिन मजूदरों और कर्मचारियों का शोषण ओर बढ़ जाएगा। वक्ताओं ने भूमि अधिग्रण विधेयक 2015 का जोरदार विरोध किया जो जबरन किसानों से भूमि छीनने की व्यवस्था करता तथा उद्योगपतियों भूमि उपयोग बदलने, काम शुरू करने की समय अवधि बढ़ाने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश करोड़ों छोटे करोबारियों के रोजगार को समाप्त करके बेरोजगारों की लाइन खड़ा कर देगा। सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हमारी अर्थव्यवस्था के मजबूत अधारभूत ढांचे को कमजोर कर देगा जो राष्ट्रहित के खिलाफ होगा। सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि सरकार से उक्त नीतिगत फैसले किसानों, मजूदरों, कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों व आम जनता के हितों पर कुठाराघाट करेंगे। इन्हें तुरंत वापस लिया जाए, यदि केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती तो सीटू आने वाले दिनों में अन्य संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी संघर्ष का निर्माण करेगी। दो सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल का आयोजन किया जाएगा। वक्ताओं ने मजदूरों व आम जनता का आह्वान किया कि दो सितंबर की हड़ताल को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करें। बद्दी में प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान ओम दत्त शर्मा व परवाणू में मंगल सैणी व दलजीत सिंह ने किया।