चुवाड़ी-कैंथली मार्ग पर थमे पहिए
चुवाड़ी — उपमंडल के चुवाडी- कैंथली मार्ग पर भू-स्खलन होने से पिछले 24 घंटों से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहने से बनेट व मलूंडा पंचायत का संपर्क शेष विश्व से कटकर रह गया है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप होने से बनेट व मलूंडा पंचायत के सरकारी कर्मचारियों व छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों को वाहनों की ट्रांसमिट के जरिए गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग पर भू-स्खलन से गिरे मलबे को हटाकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करने को लेकर कोई प्रयास आरंभ नहीं हो पाया था। जिस कारण मार्ग पर वाहनों के पहिये थमकर रह गए हैं। जानकारी के अनुसार बीएड कालेज के समीप बुधवार शाम को पहाड़ी दरकने से टनों के हिसाब से मलबा मार्ग पर आ गिरने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। उपमंडल की बनेट व मलूंडा पंचायत को जोडने वाले अहम मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करने को लेकर कोई प्रयास न होने से लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों को महंगे खर्च पर वाहनों की ट्रांसमिट के जरिए सफर करना पड़ रहा है। गुरुवार को बनेट व मलूंडा में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं भी नहीं पहुंच पाईं। उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी मंडल के एक्सईएन जगतार सिंह ठाकुर ने बताया कि मार्ग पर गिरे मलबे को हटाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनाने को फील्ड स्टाफ प्रयासरत है।