रॉयल वैरायटी सेब का बॉक्स 2500 में
शिमला — हिमाचल की मुख्य आर्थिकी सेब (रॉयल) की महक शिमला की मंडी में पहुंच गई है। रॉयल वैरायटी की पहली फसल ने बाजार में दस्तक दे दी है। प्रदेश की सबसे बड़ी फल मंडी में मंगलवार को रॉयल स्पर वैरायटी रेड चीफ के 40 बॉक्स पहुंचे, जो 2500 रुपए प्रति बॉक्स बिका। रॉयल वैरायटी की पहली खेप रामपुर के देलठ क्षेत्र से आई है। ढली फल मंडी में अभी तक अर्ली वैरायटी में रेड जून, टाइडमैन और समर क्वीन के बाक्स ही पहुंच रहे थे। मगर रॉयल वैरायटी की पहली खेप पहुंचने से मार्केट में खरीद फरोख्त का माहौल भी गरमाने लगा है। रॉयल वैरायटी के सेब को सीजन के आरंभ में ही अच्छे दाम मिलना बागबानों के लिए राहत भरी खबर है। इसके अलावा फल मंडी में मंगलवार को टाइड मैन 800 से 1400, रेड जून व समर क्वीन 500 से 700 रुपए (प्रति बाक्स) के हिसाब से बिका। मौसम में आए बदलाव से मार्केट में अराईवल का आंकड़ा घटा है। मंगलवार को 1700 के करीब सेब बॉक्स मार्केट में पहुंचे जबकि बीते दिनों आंकड़ा तीन हजार बॉक्स तक पहुंच गया था।