रोहड़ू के अमलाटू को पीएचसी संदासू को मिली सीएचसी
रोहड़ू— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त संख्या में शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं तथा अब इन्हें और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री मंगलवार को शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र के संदासू में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहड़ू अस्पताल को स्तरोन्नत कर यहां 200 बिस्तरों की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान अस्पताल के अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार संदासू स्थित नए लोकार्पित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकों व पैरा-मेडिकल स्टाफ उपलब्ध करवाकर सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक रोहड़ू क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों को स्थापित करने का सवाल है, यहां पर पर्याप्त मात्रा में शिक्षण संस्थान हैं। उन्होंने कहा कि सीमा तथा सरस्वती नगर में राजकीय महाविद्यालय कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने रामपुर सहित इन महाविद्यालय को खोलने का विरोध किया था तथा आज भी भाजपा शिक्षण संस्थानों को खोलने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सीमा तथा रामपुर कालेज में विद्यार्थियों की संख्या 4000 से अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, रोहड़ू में पोलीटेक्नीक कालेज क्रियाशील है, जो क्षेत्र के युवाओं को बेहतर इंजीनियरिंग शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षण तथा स्वास्थ्य संस्थान पर्याप्त मात्रा में हैं और अब इनमें उचित अधोसंरचना विकसित कर और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत तागणू-जांगलिक के दिउदी (अमलाटू) में 1.06 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, 1.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू तथा 85 लाख रुपए की लागत से निर्मित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर कोटी के विज्ञान खंड के भवन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने 2.70 करोड़ रुपए की लागत से स्तरोन्नत होने वाली बखिरना-मेंदली-कोटसेरी सड़क का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने डोडरा-क्वार की ग्राम पंचायत जाखा की माध्यमिक पाठशाला को उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने धमवाड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुम्मा और पेखा के तांगणू में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक माह के भीतर सड़क से जोड़ने तथा गेट का निर्माण व इसके परिसर के सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए।