सुलगवान में कार-बाइक भिड़े, दो युवक घायल
भोरंज — उपमंडल भोरंज के तहत सुलगवान के पास कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। युवाओं की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर ले जाया गया है। कार ड्राइवर की बाजू में चोट लगी है। जाहू पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल चालक महेंद्र पाल और तरलोचर सिंह जिला होशियारपुर रिवालसर से पंजाब वापस जा रहे थे, जबकि कार ड्राइवर हमीरपुर की तरफ से रिवालसर को जा रहा था। कार ड्राइवर नौवांग धर्मशाला का रहने वाला है। जाहू पुलिस चौकी प्रभारी तेन सिंह ने बताया कि कार ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ है। पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है।