‘हवाई संवाद’ के सिरमौर सुनील भारती मित्तल
सुनील भारती मित्तल एक भारतीय उद्योगपति, समाज सेवी और भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन हैं। सुनील की कंपनी भारती एयरटेल दुनिया की सबसे बड़े टेलीफोन कंपनियों में से एक है, जिसका व्यापार लगभग 19 देशों में फैला है। प्रारंभिक जीवन- सुनील का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले में 1957 को हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के विनबर्ग एलन स्कूल और बाद में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से हुई। वर्ष 1976 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। बचपन में उन्हें पढाई-लिखाई से कोई खास दिलचस्पी नहीं थी और वह अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते थे।
करियर- महज 18 साल की उम्र में उन्होंने अपना कारोबार शुरू कर दिया। उन्होंने एक छोटा सा साइकिल व्यवसाय मात्र 20 हजार रुपए से शुरू किया और सबसे पहले ब्रजमोहन मुंजाल की हीरो साइकिल कंपनी के लिए साइकिल के पार्ट्स बनाने शुरू किए। इसके बाद अपने भाइयों के साथ मिलकर भारती ने ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी की स्थापना की। वर्ष 1981 में उन्होंने पंजाब के निर्यातकों से इंपोर्ट लाइसेंस खरीदा और फिर जापान से आयातित पोर्टेबल जेनरेटरों की बिक्री का कार्य करने लगे। सरकार के एक नीति परिवर्तन ने उनके इस व्यापार को रातोंरात ठप कर दिया। वर्ष 1992 में एक मौका आया जब सरकार पहली बार मोबाइल फोन सेवा के लिए लाइसेंस बांट रही थी। 1992 से पहले सुनील ने वर्ष 1986 में भारती टेलीकॉम लिमिटेड की स्थापना की थी और जर्मनी की सीमेंस कंपनी के साथ पुश बटन फोन के निर्माण के लिए करार किया था। 1995 में सुनील मित्तल ने सेल्युलर सेवाओं की पेशकश के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड की स्थापना की और एयरटेल ब्रांड के तहत कार्य शुरू किया। जल्द ही एयरटेल 2 लाख मोबाइल ग्राहकों का आंकड़ा पार करने वाली पहली दूरसंचार कंपनी बन गई।
पुरस्कार
पद्म भूषण – 2007 एनडीटीवी बिजनेस लीडर पुरस्कार जीएसएम अध्यक्ष पुरस्कार फॉर्च्यून पत्रिका का एशिया बिजनेसमैन ऑफ दि ईयर सम्मान।