अगले साल मार्च तक लगेंगे 4700 पोलीहाउस

By: Jan 5th, 2017 12:01 am

मंडी— अगले मार्च, 2018 तक प्रदेश में 4700 पोलीहाउस स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही 2150 स्प्रिंकलर इकाइयां स्थापित करने का भी लक्ष्य रखा गया है। दंग के टिहरी में कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविर में राजस्व एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष कृषि के विकास पर 328 करोड़ 11 लाख रुपए व्यय कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही चौहारघाटी और कटौला के लिए नई उपतहसील भी खोली जाएगी। इससे पहले उन्होंने ग्राम पंचायत कमांद में लगभग पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित पटवार वृत्त कमांद स्थित सालगी के नवनिर्मित भवन तथा ग्राम पंचायत टिहरी में लगभग साढ़े पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत घर के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श गांव योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत के लिए दस लाख रुपए की विकास योजना तैयार की गई है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का भी लाभ उठाएं। इसके तहत बाड़बंदी पर 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App