आईपीएच अफसरों की रिटायरमेंट लिस्ट जारी
शिमला — आईपीएच विभाग ने विभिन्न श्रेणी के अधिकारियों की सेवानिवृत्ति सूची जारी की है। रिटायरमेंट सूची के मुताबिक अधीक्षण अभियंताओं एनके त्रिवेदी व आरके विरमानी, अधिशाषी अभियंताओं में सुशील कुमार संगराय, धनराज शर्मा, कर्मचंद राणा, पीके वैद्य, अरुण कुमार शर्मा, इंद्र सिंह वर्मा, करतार सिंह राणा के नाम हैं। सहायक अभियंताओं में सुंदर लाल, त्रिलोक चंद धीमान, अजय कुमार, राज कुमार, शेर सिंह, आशाराम राजू, सुदर्शन कुमार, प्रेम सिंह साधु, निक्का राम, देव राज, कुशाल जीत, कृष्ण कुमार शर्मा, कृष्ण चंद, प्रेम चंद वर्मा, नजीर हुसैन, मीर चंद व विनय कुमार के नाम हैं। अधीक्षक ग्रेड-एक श्रेणी में देवकर्ण, भीम चंद, प्रवीण धीर, विजय पाल, मस्त राम, नरेश कुमार, कर्म चंद, गीता राम, एके नंदा, बीना रानी गुप्ता, बृज लाल, उमेश कुमारी तथा योजना अधिकारी प्रवेश कुमार महाजन व सतीश कुमार भी इसी साल में सेवानिवृत्त होंगे। यह सूची उपसचिव आईपीएच मनमोहन जस्सल की ओर से जारी की गई है।