इस बार डीडीयू पीठ में भरेंगी पीएचडी सीट्स
शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थापित पीठों पर अब शोध कार्य भी छात्र करेंगे। विवि की दीन दयाल उपाध्याय पीठ में दिसंबर सत्र-2016 के लिए पीएचडी सीटों के लिए आवेदन आए हैं। विवि की ओर से केवल दो ही सीटें पीठ में पीएचडी के लिए निर्धारित की गई हैं। इसके लिए पीठ को प्राप्त हुए आवेदनों में से एक सीट को सीधी भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी से भर लिया गया है। पीठ में अब केवल एक ही सीट पीएचडी की रिक्त रही है। इसे भरने के लिए प्राप्त आवेदनों के आवेदकों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। पीठ द्वारा इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह पहली बार है कि विवि में स्थापित पीठ में से किसी पीठ पर महान पुरुषों के जीवन से जुड़े पहलुओं पर छात्र शोध कार्य करेंगे। इससे पहले भी विवि ने जुलाई माह में पीठ में दो सीटें पीएचडी के लिए विज्ञापित की थी, लेकिन उस समय इसके लिए आवेदन विवि को प्राप्त नहीं हुए थे। दीन दयाल उपाध्याय पीठ चेयरमैन ने बताया कि इस सत्र पीठ में पीएचडी की दो सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आए हैं। छात्रों की रुचि को देखते हुए अगले सत्र सीटों की संख्या अधिक करने का प्रस्ताव विवि को भेजा जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App