उड़न खटोले ने आर-पार करवाए 118 कबायली

By: Jan 21st, 2017 12:03 am

मौसम साफ होते ही हवाई उड़ानें शुरू

NEWSभुंतर— पांच दिन के बर्फ  के बैरियर के बाद शुक्रवार को हेलिकाप्टर ने रोहतांग पार कर सफलतापूर्वक सफर पूरा किया। कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर से दिन भर हुई तीन हेलिकाप्टर उड़ानों में 118 जनजातीय यात्री रोहतांग दर्रे के आर-पार हुए। इसमें तीन मरीज भी शामिल रहे जो कई दिनों से हवाई सेवा के इंतजार में थे। हेलिकाप्टर सेवा बहाल होने से कबायलियों ने राहत की सांस ली है और आने वाले दिनों में भी राहत जारी रहने की आस जताई है। हवाई सेवा समिति के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को भुंतर एयरपोर्ट से पहली उड़ान स्टींगरी के लिए करवाई गई, जिसमें एक बच्चे सहित 17 यात्रियों को रोहतांग पार पहुंचाया गया तो वापसी पर भी इतने ही यात्री भुंतर में उतारे गए। दिन की दूसरी उड़ान उदयपुर के लिए हुई, जिसमें 20 यात्रियों ने सेवा का लाभ उठाया तो वापसी उड़ान में एक बच्चे सहित 21 यात्री भुंतर में उतरे। दिन की अंतिम उड़ान डाइट के लिए करवाई गई, जिसमें 18 कबायलियों को लाहुल पहुंचाया गया तो वापसी पर भी इतने ही यात्री भुंतर उतरे। पांच दिनों तक मौसम की बेरुखी से परेशान कबायली यात्रियों के साथ जीएडी ने भी राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम ने साथ दिया तो लाहुल और पांगी के लिए लगातार उड़ानें करवाई जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि 15 जनवरी से लाहुल-स्पीति के लिए शेड्यूल तो जारी किया गया था, लेकिन रोहतांग पार लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण हेलिकाप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं मिली तो कभी रोहतांग की सैर कर इसे वापस लौटना पड़ा। सुविधा के बार-बार रद्द होने के कारण लाभ लेने के वाले यात्रियों को भी भुंतर एयरपोर्ट में हाजिरी देने के बाद निराश लौटना पड़ रहा था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लाहुल-स्पीति में मौसम साफ रहा और इसी का पूरा फायदा जीएडी ने उठाया। हवाई सेवा समिति के प्रभारी योग राज धीमान ने बताया कि तीन मरीजों के साथ 118 यात्रियों को शुक्रवार को हवाई सेवा का लाभ प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App