एचआरटीसी के 235 बस रूट बंद
बर्फबारी के बाद नहीं चलीं 650 से भी ज्यादा बसें, 80 लाख की चपत
शिमला— हिमाचल में दूसरी सबसे बड़ी बर्फबारी ने एक ही दिन में 235 से भी ज्यादा बस रूट प्रभावित कर दिए हैं, जिससे 650 से ज्यादा बसें नहीं चल सकीं। इनमें शिमला, कुल्लू के सबसे ज्यादा मार्ग हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिमला के रोहड़ू में 30 से भी ज्यादा रूट, चौपाल में 35, कुल्लू में 37 व शेष शिमला जिला के ही ऐसे इलाके हैं, जहां रूट बाधित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को ताजा बर्फबारी से एक ही दिन में 80 लाख रुपए की चपत लग गई है। निगम प्रबंधन ने फिर से चालकों को निर्देश दिए हैं कि वे न तो किसी के दबाव में अतिरिक्त जोखिम उठाकर बसों को चलाए, न ही यात्रियों की जान को जोखिम में डालें। हालात सुधरने तक बसों को जहां खड़ी है, वहीं खड़ी रहने दें। शिमला इस सीजन में दूसरी बार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। चौपाल, रोहड़ू, डोडरा क्वार, ठियोग मार्ग पूरी तरह से बंद पड़े हैं। नौकरी पेशा लोग वाया जुन्गा होकर पैदल या छोटे वाहनों द्वारा शिमला पहुंचने को मजबूर रहे। हालांकि अलर्ट के बाद लोक निर्माण विभाग ने मुख्य मार्ग खोलने के लिए काफी मुस्तैदी से कार्य किया है। बावजूद इसके जो 235 मार्ग बंद पड़े हैं, उनमें दो से अढ़ाई फुट बर्फ गिरी है, वहीं कुछ इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं।
महंगे डीजल ने बढ़ाई निगम की दिक्कतें
रविवार रात से डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से एचआरटीसी को सालाना 6 करोड़ की चपत लगी है। दिक्कत यह है कि मौजूदा वर्ष विधानसभा चुनावों का है। निगम चाह कर भी बस किरायों में बढ़ोतरी नहीं कर सकता है। यही वजह है कि 720 करोड़ के कुल घाटे से जूझ रहे निगम को अब मन मसोस कर ही रहना होगा। एक तरफ मौसम की बेरुखी, दूसरी तरफ डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से निगम की दिक्कतें और बढ़ी हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App