कल्पा के लोगों को मिला पशु चिकित्सालय
रिकांगपिओ— विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश जगत सिंह नेगी ने बुधवार को कल्पा में स्तरोन्नत हुए पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया, जो ग्राम पंचायत दूनी, रोगी, कल्पा व कोठी के लोगों को लाभान्वित करेगा। इसी तरह उन्होंने 14 लाख की लागत से निर्मित कल्पा के विष्णु मंदिर सामुदायिक भवन व सात लाख 90 हजार की लागत से निर्मित ग्लास हाउस का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर श्री नेगी ने कहा की पशुओं की संख्या को देखते हुए व स्थानीय लोगों की जरूरत को देखते हुए कल्पा में पशु चिकित्सालय बहुत अनिवार्य था। इसके उपरांत श्री नेगी ने जेएसडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में वर्ष 2016-17 में कंपनी द्वारा कार्य और वर्ष 2017-18 में प्रसतावित बजट के अनुसार किए जाने वाले कार्य के बारे में चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम डा. मेजर अवनिंद्र कुमार व जेएसडब्ल्यू के अधिकारी उपस्थित थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App