कल्पा-छितकुल में ठंड से घरों में दुबके रहे लोग
रिकांगपिओ – शनिवार को पूरा दिन जिला किन्नौर मंे बादल छाए रहे। बादलों के बीच देखी गई भारी ठंड के बीच लोग अपने-अपने घरांे मंे भी दुबके रहे। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ, सांगला, कल्पा आदि स्थानांे पर पूरा दिन लोगांे की चहल-कदमी नाममात्र की ही रही। किन्नौर के मुख्य पर्यटन स्थल कल्पा, छितकुल, सांगला व नाको आदि स्थलांे पर तापमान माईनस सात डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है। जिला मंे पड़ रही भारी ठंड के बीच पेयजल स्रोत तक जमने शुरू हो गए हंै। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ, कल्पा, सांगला आदि क्षेत्रांे मंे तो पेयजल नलांे के जमने से लोगांे के सामने मुसीबतंे खड़ी हो गई हैं। पिछले दो दिनांे से रिकांगपिओ मंे आईपीएच विभाग के कर्मचारी सरकारी पेयजल की जमी पाइप लाइनांे को खोलने मंे जुटे रहे। यही हाल किन्नौर के कई अन्य क्षेत्रांे मंे भी देखा जा रहा है। शनिवार को मौसम मंे भारी ठंड के बीच रिकांगपिओ, सांगला, कल्पा, टापरी, भावानगर आदि क्षेत्रांे मंे बिजली आपूर्ति सामान्य रही। शनिवार को पूरा दिन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से सांगला, कल्पा, स्पीलो, पूह आदि क्षेत्रांे में पथ परिवहन निगम की बसों की आवाजाही सामान्य रूप से चलती रही।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App