कहां-कितना किया खर्च, चलेगा पता
भावानगर — 15सौ मेगावाट की नाथपा-झाकड़ी परियोजना में उत्पादन के बाद सीएसआर के तहत किए जाने वाले सभी विकास कार्यों में एसजेवीएन ने कितनी धन राशि प्रभावित क्षेत्र में खर्च की है निगम इसकी विस्तृत रिपोर्ट पेश करे। नाथपा-झाकड़ी परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को एक प्रतिशत रायल्टी दिलाने के मसले को सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है। जल्द ही इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में एसजेवीएन प्रबंधन के साथ बैठक करवाई जाएगी, ताकि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की इस प्रमुख मांग को पूरा किया सके । यह बात विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को भावानगर स्थित बिजली बोर्ड के परिधि गृह में नाथपा-झाकड़ी परियोजना प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और परियोजना प्रबंधन के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने पिछली बैठक में हुए मद्दों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला में किसी भी परियोजना प्रभावित क्षेत्र की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नाथपा-झाकड़ी परियोजना से प्रभावित निचार खंड की पांच पंचायतों में एसजेवीएन ने अब तक सात करोड़ 22 लाख रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च की है। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन ने सीएसआर के तहत रामपुर कालेज की लड़कियों और लड़कों के जनजातीय छात्रावास के टायलट रेनोवेशन, फर्नीचर, किचन का सामान, एलईडी, लाइब्रेरी और कॉमन के नवीकरण पर 54 लाख 93 हजार रुपए की राशि खर्च की है। इसके अलावा निगम द्वारा प्रभावित क्षेत्र के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। पिछले दो वर्षों में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के 154 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। निचार खंड की पांचों प्रभावित पंचायतों में एसजेवीएन कूड़ादान लगाए जाएंगे और एसजेवीएन कूड़े को उठाने की व्यवस्था करे। साथ ही कूड़े को उठाने का शेड्यूल तैयार कर प्रभावित पंचायतों को दें। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन द्वारा निचार, भावानगर, चौरा और निगुलसरी में हाई मास्क लाइटें लगाई जाएंगी, जिसमें 36 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने एसजेवीएन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएसआर के तहत नाथपा सड़क निर्माण के लिए नई धन राशि दें। उन्होंने कहा कि नाथपा डीपीएस में इसी सत्र से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। नाथपा डीपीएस के नए भवन का निर्माण कार्य एसजेवीएन ने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत किए जाने वाले विकासत्मक कार्यों की मांग अब पंचायतों से सीधे एसजेवीएन के पास नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि अब सीएसआर के तहत किए जाने वाले कार्यों की मांग को इस बैठक में लाना होगा। सीएसआर के तहत किए जा रहे सभी कार्यों की गुणवत्ता जांची जाएगी। उन्होंने कहा कि तरांड़ा पंचायत भवन के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से करवाई जाएगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App