कालेजों में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात
शिमला — लोक सेवा आयोग की संस्तुति के बाद शिक्षा विभाग ने कालेज कैडर के 15 सहायक प्रोफेसरों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। जारी अधिसूचना के तहत टूअर एंड ट्रैवल विषय में सुरेंद्र कुमार को धर्मशाला, अरविंद कुमार को जीसी मंडी, हीरामणि को जीसी कुल्लू, निखिल सारटा को जीसी रामपुर बुशहर, साइकोलॉजी में इशिता चौहान को आरकेएमवी शिमला व विपाशा कश्यप को जीसी मंडी, स्कल्पचर में निवेदिता गौतम को मंडी व मिथुन कुमार को धर्मशाला, डांस विषय में पवन कुमार को फाइन आर्ट्स कालेज शिमला, संस्कृत विषय में सिद्धेश्वरी को रिकांगपिओ व अजीत कुमार को बिलासपुर, चित्रकला में मुजीब हुसैन को मंडी, डा. भादर सिंह को आरकेएमवी शिमला, फिलॉसफी में घनश्याम सिंह को नालागढ़ और अप्लाइड आर्ट्स में जयनंद को राजकीय महाविद्यालय मंडी में तैनाती दी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App