किन्नौर में ठंड प्रचंड घरों में दुबके लोग
रिकांगपिओ— बुधवार को पूरा दिन किन्नौर में बादल छाए रहे। बादलों के बीच भारी ठंड को देखते हुए लोग पूरा दिन घरों में ही दुबके रहे। मंगलवार को हुई बर्फबारी के बाद भी बुधवार को रिकांगपिओ से शिमला की और बसों की आवाजाही सामान्य रूप से चलती रही, जबकि किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसें खाब तक ही जा पाई हैं। किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार को हुई बर्फबारी के कारण किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों के अधिकांश ग्रामीण रूटों पर बुधवार को बसें नहीं चल पाई। उधर हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ रिजन के आरएम देविंद्र नेगी के अनुसार बुधवार को रिकांगपिओ से शिमला की और बसों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है, जबकि किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में जाने वाली बसें खाब नामक स्थान तक ही जा पा रही हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई बर्फबारी के कारण सांगला तक बसें नहीं जा पा रही हैं। सांगला की ओर जाने वाली बसें कूपा तक ही जा पा रही हैं। इसी तरह किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार को हुई बर्फबारी के कारण किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों के अधिकांश ग्रामीण रूटों पर भी बसें नहीं चल पा रही हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App