किन्नौर स्वास्थ्य विभाग का बकाया बिल एक करोड़ के पार
रिकांगपिओ – स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बिजली बिलों की अदायगी न कर पाने पर अब जिला किन्नौर में स्वास्थ्य विभाग का बकाया बिल एक करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर बिजली बिलों की अदायगी न कर पाने पर अब राज्य विद्युत बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग को आंखें दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि किन्नौर जिला का क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ सहित जिला के सभी सीएचसी व पीएचसी द्वारा समय-समय पर बिजली बिलों की अदायगी न कर पाने पर बकाया बिलों का आंकड़ा एक करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जिसमें अकेला क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ का ही 50 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल पेंडिंग है। स्वास्थ्य विभाग के इस पेंडिंग बिल को देखते हुए अब विद्युतबोर्ड ने भी स्वास्थ्य विभाग के प्रति सख्त कदम उठाने की पूरी तैयारी कर ली है। यदि बिजली बोर्ड ने सख्त कदम उठाया तो स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उधर, यह भी हैरानी जताई जा रही है कि विद्युत बोर्ड का रवैया स्वास्थ्य विभाग के प्रति पूर्व में इतना नर्म क्यूं रहा है। आम लोगों का तो यहां तक कहना है कि यदि आम उपभोक्ता बिजली बिल की अदायगी करने में थोड़ी भी देरी करता है तो विद्युत बोर्ड लाइन काटने में थोडी भी देरी नहीं करेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App