गांव में नहीं खुलने देंगे बीयर बार
ज्यूरी – ज्यूरी पंचायत के कोछड़ी गांव में प्रस्तावित बीयर बार खोलने को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वह यहां पर प्रस्तावित बीयर बार नहीं खुलने देंगे। रविवार को आबकारी एवं कराधान विभाग के एडिशनल कमिश्नर को लोगों ने अपनी आपितयां दर्ज करवाते हुए कड़ा विरोध किया। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ज्यूरी में युवक मंडल कोछड़ी, महिला मंडल कोछड़ी के सदस्यों के अलावा गांव की महिलाएं और पुरुष भी काफी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने इस प्रस्तावित बीयर बार का जोरदार विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी सहमति लिए बगैर उनके गांव कोछड़ी में विभाग बीयर बार खुलवाने जा रहा था। महिला मंडल की प्रधान विद्या देवी, सचिव कमलेश, पंचायत सदस्य रीता देवी, संत कली, राजेंद्र कुमार, सीता देवी, कुसुम लता, शीला देवी, संतोष, ऊषा, कला देवी, राम दासी, सुनीता , युवक मंडल कोछड़ी के उपप्रधान चंद्र सिंह सचिव विनोद, प्रकाश चंद, राम लाल, हेमराज, महेंद्र सैनी, छटटु राम, भाग चंद, विनोद कुमार और जगदीश चंद व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव बाजार से दूर शांत जगह में है और यहां के ज्यादातर लोग खेतीबाड़ी करने वाले हैं उनके गांव में बीयर बार खोलने से गांव की शांति भंग होगी और गांव के युवा और पढ़ने वाले बच्चों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। सभी ग्रामीणों ने एडिशनल कमीशनर आबकारी एवं कराधान डीसी नेगी, से कोछड़ी में प्रस्तावित बीयर बार को न खोलने की अपील की। इस मौके पर आबकारी एवं कराधान अधिकारी रामपुर गोपाल चंद शर्मा, निरीक्षक पप्पू कुमारी, पंचायत प्रधान अशोक नेगी, उपप्रधान बृज मोहन और ओम प्रकाश शर्मा भी मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App