छितकुल में गिरी छह इंच बर्फ
रिकांगपिओ — जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में एक बार फिर से बर्फबारी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। बर्फबारी के चलते जिला के कई ग्रामीण रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित निजी वाहनों के पहिए थम गए हैं। इस बर्फबारी को देख किसानों व बागबानों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी जा रही है। इस बर्फबारी के चलते कई संपर्क सड़कों के अवरुद्ध होने से लोक निर्माण विभाग की परेशानी जरूर बढ़ गई है, क्योंकि इससे पहले हुई बर्फबारी से कई संपर्क मार्गों को विभाग अभी तक बहाल नहीं कर पाया था कि फिर से कई संपर्क मार्गों पर बर्फ की मोटी परत जमने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक पर्यटक स्थल छितकुल में छह इंच, रकछम में पांच, सांगला में तीन, कल्पा में चार, रिकांगपिओ में तीन, मूरंग में दो और सुनम में तीन इंच बर्फ दर्ज किया गया, जबकि किन्नौर के निचले क्षेत्र, जैसे भावानगर, टापरी, चोलिंग, कड़छम, किल्बा, पवारी, शौंगटौंग आदि स्थानों पर पूरे दिन बारिश होती रही। मंगलवार देर शाम समाचार लिखे जाने तक रिकांगपिओ से पूह तथा रिकांगपिओ से शिमला के लिए बसों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही थी। उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ ने बताया कि 24 व 25 जनवरी को भारी बर्फबारी की आशंका को देखते हुए लोगों को सचेत रहने की अपील की गई है तथा अनावश्यक खतरे वाले स्थानों पर न जाने के लिए कहा गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि किन्नौर प्रशासन ने बर्फबारी से निपटने की सभी तैयारी पूरी की है। अधिकांश संपर्क मार्ग बहाल हैं, जो मार्ग अवरुद्ध पडे़ हैं उन्हें बहाल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि किन्नौर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद्य सामग्री पूर्व में ही पर्प्त मात्रा मंे पंहुचा दिया गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App