तांगणू गांव के लिए सड़क बहाल
पीडब्ल्यूडी ने दी बड़ी राहत, राहत सामग्री पहुंचने की बंधी उम्मीद
रोहडू – तांगणू गांव के लिए प्रशासन ने सड़क को बहाल कर दिया है। बर्फ हटाने व गांव को राहत देने के लिए पहले से प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं, जिसके लिए गांव की ओर धमवाड़ी से आने वाली सड़क पर चार से पांच मशीनें लगा रखी हैं, जो हिमपात होते ही अपने काम पर जुटी रहीं और मंगलवार तक यहां आने वाली सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। मंगलवार को हालांकि कोई भी बाहर से पहुंचने वाली राहत सामग्री गांव तक नहीं पहुंची है, लेकिन बुधवार से गांव के लिए राहत सामग्री पहुंचने की उम्मीद खुल गई है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए महिलाएं-पुरुष सोमवार की तरह ही मंगलवार को भी अंगीठियों और आग के सहारे अपने आप को बचाते नजर आए। सड़क बहाल होन पर लोग काफी हद तक संतुष्ट नजर आए। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन उमेश चौहान ने बताया कि तांगणु में सड़क को बहाल करने के लिए पुख्ता प्रबंध है, जिसके लिए विभाग ने यहां के लिए आग लगने के बाद से ही चार मशीनें तैनात कर रखी हैं, जो हिमपात गिरने के बाद से ही यहां की सड़क को बहाल करने के लिए लगी हुई है, ताकि राहत सामग्री को यहां पहुंचाने के लिए प्रशासन व संस्थाओं को परेशानी न झेलनी पड़े।
बिजली अभी भी नहीं हुई बहाल
तांगणू गांव के धोंधवाणी रमेयी में अभी भी बिजली बहाल नहीं हुई है। रविवार रात से ही बिजली गुल है, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम तक बिजली बहाल करने की पूरी कोशिश चल रही है। उन्होंने बताया कि अधिक हिमपात के कारण तांगणू के लिए जाने वाली स्पेन की तारें काफी टूटी हैं और खंभे तक गिर गए हैं, जिसके लिए बिजली बोर्ड के दर्जनों कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App