दालों की सबसिडी भी खाते में

By: Jan 7th, 2017 12:01 am

डिपुओं में रसोई गैस की तरह पूरे रेट पर ही मिलेगा राशन

धर्मशाला – प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को रसोई गैस की तरह खाद्य पदार्थों की सबसिडी भी अब सीधे खाते में जाएगी। प्रदेश में तीन माह के लिए राशन डिपो पर मिलने वाला सबसिडी आधारित सस्ता आटा बंद किया गया है। इसके बाद लोगों को रसोई गैस की तरह आटा या गेहूं भी पूरे रेट पर मिलेगा और सबसिडी उनके खाते में जाएगी। इससे जरूरतमंद को ही सुविधा मिले और डिपो से सप्लाई न लेने वाले लोगों के नाम पर होने वाली गड़बड़ी रोकी जा सके। आटा बंद कर व्यवस्था बनाए रखने के लिए चावलों के कोटे में इजाफा किया गया है। अब तीन माह तक 18 किलोग्राम तक चावल डिपो से दिए जाएंगे। प्रदेश में डिजिटल राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के खाता नंबर भी जोड़ दिए जाएंगे, जिससे सबसिडी उनके खाते में डाली जा सके। सबसिडी जरूरतमंद को ही मिले, इसके लिए धीरे-धीरे व्यवस्थाओं में बड़े परिवर्तन की तैयारी चल रही है। कुछ स्थानों पर राशन वितरण प्रणाली पर अकसर सवाल खड़े होते रहते हैं। विभागीय अधिकारी अभी आटे की जगह 18 किलो चावल पहुंचाने की तैयारी में जुटे हैं, जिससे आटे की भरपाई की जा सके। फिलहाल मार्च माह तक केंद्र सरकार ने गेहूं की स्पलाई बंद कर दी है, जिससे डिपो में आटा नहीं मिल पाएगा।

रुकेगा फर्जीबाड़ा

हिमाचल में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों में बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आने के बाद इसे रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए हैं। इसमें भी गैस की तरह ही साधन संपन्न लोगों को सबसिडी न देकर जरूरतमंदों तक खाद्य पदार्थ पहुंचाए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App