दिव्यांगों के लिए स्पेशल स्कूल
कल्याण विभाग के हर उपायुक्त को जिला में जल्द स्थान चयनित करने के निर्देश
सोलन — प्रदेश के सभी जिलों में दिव्यांगों के लिए विशेष विद्यालय जल्द खुलने जा रहे हैं। सचिव कल्याण विभाग ने सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे स्थानों का चयन किया जाए, जहां दिव्यांगों के लिए विद्यालय व छात्रावास खोले जा सकें। इस दिशा में जिला स्तर पर प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश में ऐसा कोई भी विशेष विद्यालय नहीं है, जहां दिव्यांगों को शिक्षा दी जाती हो। सामान्य बच्चों के साथ ही दिव्यांगों को भी शिक्षा दी जा रही है। ऐसे में इन बच्चों के साथ कई बार छात्र भेदभाव भी करते हैं, जिसकी वजह से उनमें हीन भावना पैदा हो जाती है। दिव्यांग बच्चों तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा पर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप समुचित ध्यान दिया जा रहा है। जिले में विभिन्न स्कूलों को इस कार्य के लिए चिन्हित किया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि जिला स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। इन बच्चों को पूर्ण शिक्षा प्रदान कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। विशेष बच्चों में विशेष प्रतिभा होती है और इस प्रतिभा को निखारकर ये बच्चे अनेक विलक्षण कार्य कर सकते हैं। इस प्रकार के विद्यालय में पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्थान दिया जाएगा। इस प्रकार के प्रयासों से जहां इन बच्चों को प्रशिक्षित अध्यापकों के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध होगी, वहीं उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने में भी सहायता मिलेगी। जिला स्तर पर निजी एनजीओ के सहयोग से विशेष विद्यालय खोलने की तैयारी की जा रही है। उपायुक्त राकेश कंवर ने समाचार की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष विद्यालय व छात्रावास खोलने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
पांचवीं-आठवीं वालों को चश्मे-मशीनें
पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के दिव्यांगों को श्रवणयंत्र तथा चश्मे उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए अलग पाठशाला स्थापित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इस स्कूल में पढ़ने के अलावा आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होंगी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App