नमक हटाएगा सड़कों पर बिछी बर्फ
शिमला – जिला शिमला में आगामी संभावित बर्फबारी के दौरान राहत कार्यों की तैयारी के लिए उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला में बर्फबारी के दौरान राहत कार्यों के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं और लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए समयबद्व कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य बनी हुई है और पर्यटकों की सहायता के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि पर्यटकों से अधिक वसूली किए जाने की शिकायतों पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सड़कों तथा मार्गों में आवाजाही सुचारू बनाने के लिए नमक का प्रयोग किया जाएगा। जरूरी सड़कों और मार्गों पर नमक डाला जाएगा, ताकि बर्फ को आसानी से हटाया जा सके। रविवार शाम को मशीनरी तैनात करने का दावा संभावित बर्फबारी के दौरान सभी अस्पतालों और सार्वजनिक क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता रहेगी। सड़कों से बर्फ हटाने के लिए मशीनरी रविवार शाम को ही चिन्हित स्थलों पर तैनात करने के भी निर्देश दे दिए गए थे। उपायुक्त ने कहा कि संभावित बर्फबारी से बंद होने वाली सड़कों और मार्गों को यातायात के लिए खोलने के लिए नगर निगम शिमला व लोक निर्माण विभाग की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई हैं। उन्होंने सड़कों व रास्तों को सुचारू बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
जल्द हटाए जाएंगे गिरने वाले पेड़
वन विभाग को सड़कों व अन्य जगहों पर गिरने वाले पेड़ों को हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। यह कार्य संभावित बर्फबारी में अति शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। गिरे हुए पेड़ों को हटाने के लिए उपकरणों की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन के तहत शिमला को पांच सेक्टर में बांटा गया है और राहत कार्यों के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा जाएगा। विद्युत एवं जलापूर्ति के लिए संबधित विभागों द्वारा इन आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला डीडब्ल्यू नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला राकेश कुमार प्रजापति, एडीएम जीसी नेगी, सुनील शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App